World Videos

गुजरात सरकार का बड़ा कदम, मूक-बधिर बच्चों को मुफ्त कॉक्लियर इम्प्लांट व स्पीच थेरेपी

Feb 21, 2025

गुजरात के ब्रेकिंग द साइलेंस कार्यक्रम को SKOCH गोल्ड अवॉर्ड मिला है। यह योजना न सुन पाने वाले बच्चों को फ्री कोक्लियर इम्प्लांट और स्पीच थेरेपी देकर उनकी सुनने और बोलने की क्षमता सुधारने में मदद कर रही है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (SH-RBSK) के तहत मोबाइल हेल्थ टीमें बच्चों की जांच कर जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज देती हैं। 2014 से अब तक 3,260 से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं। यह पहल गुजरात की समावेशी स्वास्थ्य सेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे श्रवण बाधित बच्चे आत्मविश्वास के साथ समाज में घुल-मिल सकें।